छत्तीसगढ़

काग्रेस शासन में न्याय व्यवस्था ढ़प…..जिसकी लाठी उसकी भैंस…ग्राम पंचायत भोण्ड में दिखा एकाधिकार का आलम…..सईया भये कोटवार तो भय काहे का…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत भोण्ड में सरकार के द्वारा कई शासकीय कार्य का संपादन ग्राम पंचायत भोण्ड द्वारा कराया गया जिसमें कई शासकीय कार्य में अनियिमतता बरती गई एवं मनरेगा (महात्मागांधी रोजगार गांरटी योजना) योजना के तहत मजदूरों को पारिश्रमिक भुगतान आज दिनांक नही किया गया है ।

जिसकी शिकायत तीन माह पूर्व सरपंच एवं हितग्राहियों ने बस्तर जिला जगदलपुर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मजदूरी भुगतान संबंधी समस्या से नि-वर्तमान कलेक्टर रजत बंसल को लिखित अवगत कराया गया था ।

आवेदन देने के 15 दिवस के बाद माननीय कलेक्टर के द्वारा उचित जांच कर संबंधितों को मजदूरी दिलाना एवं ग्रामवासी को न्याय दिलाने एवं अनियमितता के संबंध में त्वरित जांच का निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी बस्तर को जांच टीम गठित कर जांच हेतु निर्देश दिया गया था ।

जांच मुख्यकार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में 04 सदस्यीय टीम बनाकर ग्राम पंचायत की शिकायतों की जांच की गई. जांच में उक्त शिकायत सही पाया गया तथा मजदूरों को मजदूरी भुगतान नही होना सही पाया गया ।

किन्तु जिला पंचायत सदस्य गणेश राम बघेल जो वर्तमान मंे जिला पंचायत सदस्य है उनकी धर्म पत्नि ग्राम पंचायत भोण्ड की सरपंच है इनके कार्यकाल में कई प्रकार की घोटाला किया गया है जिसमें सरपंच द्वारा चार तालाब का निर्माण बताया गया जो वर्तमान में अन्य लोगों के कब्जा में होना बताया गया उनके द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ स्वंय ही लेना जांच अधिकारियों द्वारा सही पाया गया ।

परन्तु अब तक सरंपच द्वारा किये गये धांधली का आज पर्यन्त तक जांच नही हो पाया जांच अधिकारियों की शिकायत ठंडे बस्ते में दब गई क्यांेकि वर्तमान में गणेश राम बघेल जिला पंचायत सदस्य है और उनकी पत्नि ग्राम पंचायत भोण्ड की सरपंच है, किन्तु स्थानीय ग्रामीणों एवं हितग्राहियों द्वारा ग्राम पंचायत में पुनः बैठक कर इसकी जानकारी प्रभात क्रांति समाचार पत्रकारों को दिया ।

ग्रामवासियों ने पुनः समाचार प्रकाशन करने की बात कही, वही ग्राम वासियों का कांग्रेस सरकार के ऊपर से भरोसा पूरी तरह से उठने की बात कही । ग्रामवासी कई माह बाद भी न्याय नही मिलने के कारण से चिंतित है । ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस सरकार में उच्च पद में होने का फायदा सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य उठा रहे है जिसके कारण ग्रामीणों का कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button