9 दिसंबर को बस्तर बंद का आह्वान, बीजापुर में भी रहेगा प्रभावशील, जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत के विरोध में बंद, आपात सेवाएँ रहेंगी जारी

बीजापुर(प्रभात क्रांति)। कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर की रायपुर में हुई संदिग्ध मृत्यु के विरोध में बस्तर संभागीय स्तर पर 9 दिसंबर को एक दिवसीय बस्तर बंद का आह्वान किया गया है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर के अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीजापुर को ज्ञापन देकर जानकारी दी है।
समाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंद का असर बीजापुर जिले में भी रहेगा, हालांकि इस दौरान परिवहन एवं आपातकालीन सेवाएँ बाधित नहीं होंगी। मरीजों के इलाज, आपूर्ति और आवश्यक सेवाएँ पूर्ववत जारी रहेंगी।
सर्व आदिवासी समाज ने इस संबंध में व्यापारी संघ, महार समाज तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी बंद के समर्थन हेतु सूचनाएं भेजी हैं।
समाज ने कहा है कि जीवन ठाकुर की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसके विरोध और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर यह बंद आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गू राम तेलामी, पांडुराम तेलाम, पाकलु तेलाम, सेड्रा श्रवण, सोनू पुनेम महार समाज के अध्यक्ष अजय दुर्गम, सतीश झाड़ी, तेलगा समाज के नारायण लिंगम, बलराम बेंजाम सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।





