छत्तीसगढ़
स्वच्छता पखवाड़ा, बच्चों एवं महिलाओं को किया गया जागरूक….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 17 सिंतबर से लेकर 01 अक्टूबर 2025 तक कुल 15 दिनों तक जिले के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता संबधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत करंजी के आत्मानंद स्कूल एवं अन्य दूसरे स्कूलों में स्वच्छता शपथ एवं छापर भानपुरी पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। धार्मिक स्थलों मंदिरों, ग्रामों की गुड़ी, पर्यटन स्थल चित्रकोट, फूलों की बगिया के पास जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संतोष नाग ने बताया स्वच्छता अभियान महत्वपूर्ण है, बच्चों में इसके प्रति जागरूकता उन्हे स्वस्थ रहने में मददगार साबित होगा, स्वच्छता अभियान के साथ साथ स्कूलों, पंचायत भवनों में वृक्षारोपण की पहल पर्यावरण के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत जरूरी हैं। इन पहलों को निरंतरता के साथ अपनाना जरूरी है।
छापर भानपुरी में आयोजित कार्यक्रम में डेंग छापर भानपुरी की सरपंच महोदया श्रीमती दसमी कश्यप द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं सरपंच श्रीमती धनई मौर्य द्वारा, आम, पपीता और मुनगा के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में केवीके जगदलपुर से धर्मपाल केरकेटटा, दिनेश ध्रुव, कृषक जीवनाथ मौर्य, श्री मुन्ना कश्यप एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
