लेम्पस कचनार में आमसभा सम्पन्न, मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य…..देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनार के जिला सहकारी केन्द्रीय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लेम्पस में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं खेल एवं युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष बनवासी मौर्य उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, धान पंजीयन एवं किसान ऋण जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ”किसी भी शासकीय कार्य में समस्या आने पर सीधे लेम्पस से जुड़े कर्मचारियों से संपर्क करें, और समाधान न मिलने पर हमें बताएं। आवश्यकता पड़ने पर हम उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे।“
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नीलकुमार ने किसानों से अधिक से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया और किसान योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी । वही अनन्तराम प्रसाद पांडे, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बकावण्ड ने बताया कि लेम्पस के माध्यम से किसानों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जल्द ही लेम्पस में च्वॉइस सेंटर प्रारंभ होगा, जिससे किसानों और स्थानीय लोगों को सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। लेम्पस शाखा प्रबंधक श्रीमती ललिता राव ने वर्षभर का आय-व्यय प्रस्तुत किया तथा किसानों को धान खरीदी पंजीयन और लेम्पस की उपयोगिता पर जोर दिया।
आमसभा में लेम्पस अध्यक्ष बलिराम, ग्राम पंचायत सरपंच हेमलता नाग, महिला जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। वर्ष 2024-25 की इस आमसभा में समिति की लेखा-जोखा और आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। आमसभा में उपस्थित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को साल, श्रीफल एवं तौलिया देकर सम्मानित किया गया ।
किसान नेता नीलकुमार ने कहा कि धीरे-धीरे रासायनिक खाद का प्रयोग बंद कर जैविक खाद और देशी खाद का उपयोग बढ़ाना होगा। इससे खेतों में मौसमी मछली, केकड़ा और अन्य जीव-जंतुओं का संरक्षण संभव होगा ।
देखें वीडियों-