153 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चिन्नाकोडेपाल द्वारा स्वच्छता ही सेवा के महाअभियान का आयोजन
बीजापुर, स्वच्छ भारत अभियान, भारत सरकार के ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ के उद्देश्य व महात्मा गांधी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार एवं उन्हें सच्ची स्वच्छांजलि देने के क्रम में भारत सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक 01/10/2023 को प्रातः 10 बजे जिला-बीजापुर के गांव-चिन्नाकोडेपाल में स्थित 153 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेन्ट श्री राजीव कुमार (नोडल अधिकारी) के कुशल मार्गदर्शन में 153 बटालियन मुख्यालय के नजदीक शहीद स्मृति द्वार के आस-पास चिन्नाकोडेपाल गाँव के ग्रामीणों, यूनिट के जवानों एवं अच्च अधिकारियों द्वारा इस स्वच्छता के महाअभियान में 01 घंटे का सामूहिक श्रमदान अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस महाअभियान को गत वर्षों की तरह ही आगे भी गांधीजी के सपने ’स्वच्छ भारत’ को सफल बनाने के लिए एक सार्थक पहल की।
01 घंटे के सफाई अभियान में 153 बटालियन के अन्य अधिकारी श्री उपेन्द्र निरंजन, उप कमाण्डेंट, श्री योगेश सिंह यादव, उप कमाण्डेंट, डा0 संदीप, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं श्री अरबिन्द कुमार रजक, सहायक कमाण्डेंट ने भी ग्रामवासियों तथा यूनिट के जवानों के साथ श्रमदान किया एवं शहीद द्वार के आस-पास के परिसर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की गई। अंत में सभी उपस्थित जवानों एवं ग्रामीणों को दैनिक जीवन में निरंतर साफ-सफाई के महत्व तथा इस पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए संबोधित किया गया। उसके पश्चात् ग्रामीणों को जलपान कराया गया। 01 घंटे के इस साफ-सफाई कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन को ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।