छत्तीसगढ़ के बस्तर में दहेज की बलि बनी बिहार की बेटी सृष्टि, 11 साल तक सहती रही प्रताड़ना — आखिरकार छत से कूदकर दी जान


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। छत्तीसगढ़ में छठ पर्व की खुशियों के बीच बस्तर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। जहां बिहार की बेटी सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता ने दहेज की यातनाओं से तंग आकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली सृष्टि की शादी करीब 12 साल पहले बस्तर जिले के करपावंड निवासी सत्येन्द्र गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही सृष्टि ने ससुराल के सभी सदस्यों की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया था, लेकिन बदले में उसे दहेज की मांग और मारपीट का सामना करना पड़ा।

परिवार वालों का आरोप है कि उसे रोजाना प्रताड़ित किया जाता था, यहां तक कि बीमारी के बावजूद उसे डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया। 15 अक्टूबर को कथित रूप से सास और जेठ ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने पिता को एक आखिरी पत्र भेजा —
“पापा, अब मैं नहीं जीना चाहती… रोज दहेज के लिए मारा जाता है…”
उसी रात सृष्टि ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस ने प्रारंभ में रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार किया, लेकिन स्थानीय विरोध और मीडिया दबाव के बाद पति सत्येन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया है, जिनमें कथित रूप से सृष्टि को प्रताड़ित किए जाने के सबूत मिले हैं। सृष्टि अपने पीछे 11 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को छोड़ गई है।





