“निर्मल कृपा” लिखी कार पर छत्तीसगढ़ शासन का स्टीकर — लोगों में चर्चा, सरकार पर उठे सवाल….


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में इन दिनों एक अनोखी कार चर्चा का विषय बनी हुई है। रायपुर नंबर (CG 04 ND 8518) वाली इस SWIFT कार पर एक ओर “निर्मल कृपा” लिखा हुआ है, वहीं दूसरी ओर “छत्तीसगढ़ शासन” का अधिकृत स्टीकर भी चिपका हुआ देखा गया।
शहर में जब यह कार फर्राटे भरती नजर आई तो लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अब छत्तीसगढ़ शासन ‘निर्मल कृपा’ यानी बाबाओं के भरोसे चल रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शासन से जुड़े वाहनों पर इस तरह धार्मिक या व्यक्तिगत आस्था से जुड़े शब्दों का उपयोग करना प्रशासनिक मर्यादा के विपरीत है। लोगों ने सवाल उठाया कि अगर यह गाड़ी वास्तव में सरकारी उपयोग की है, तो “निर्मल कृपा” जैसे शब्दों का उल्लेख शासन की निष्पक्ष छवि पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
वहीं कुछ लोगों ने इसे साय सरकार पर परोक्ष तंज के रूप में लेते हुए कहा कि “अब तो सरकार भी बाबाओं की कृपा से चल रही है।” इस कार को लेकर सोशल मीडिया और स्थानीय बाजारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
प्रशासन की ओर से फिलहाल इस वाहन के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन नागरिकों की मांग है कि इस तरह के वाहन स्टीकरों की जांच की जानी चाहिए, ताकि सरकारी पहचान का दुरुपयोग न हो और शासन की साख पर कोई आंच न आए।





