नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न…

बीजापुर(प्रभात क्रांति)। नई शिक्षा नीति 2020 के छत्तीसगढ़ में लागू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंड में नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित माध्यमिक स्तर के कक्षा छटवीं में विषय वार प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। इसी अनुरूप बीजापुर विकासखंड में प्रथम चरण में माध्यमिक स्तर के छठवीं विषय- हिंदी तथा गणित का प्रशिक्षण दिनांक 19/08/2025 से 23/08/2025 तक जनपद माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में डाईट प्राचार्या सरिता दुब्बा,विद्याभूषण नेताम ने शामिल हो कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व को सामने रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष 60 घंटे प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। उन्होंने खेलयात्रा, कृति, योग बोध, व्यावसायिक शिक्षा जो नवीन पुस्तकों को शामिल किया गया है उनके कारणों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया। जरासन सोनवानी के द्वारा अष्टांग योग, मुद्राएं, योग शिक्षा का ज्ञान दिया गया।
इस प्रशिक्षण में गणित विषय के मास्टर ट्रेनर त्रिलोचन साहू,मनोज कुमार झाड़ी,उमेन्द्र भास्कर ने 21 शिक्षकों को एवं हिन्दी भाषा विषय के मास्टर ट्रेनर रामसाय राना,श्रीमती जसंती भगत, गणेंद्र लाल भारिया ने 28 शिक्षकों को विस्तार पूर्वक पांच दिनों तक अपने – अपने विषय आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक का कक्षा कक्ष में ज्ञानात्मक,समझ आधारित, अनुप्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक और संश्लेषणात्मक रूप से प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवांगन,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक कोंड्रा तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।