पुष पुनी महोत्सव पीठापुर में हुआ समापन 360 घर का पहला त्यौहार… देखें वीडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रान्ति), बस्तर जिला जगदलपुर में रियासत काल से बसे 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा ग्राम पीठापुर में कई वर्षो पूर्व भगवान जगन्नाथ के जगदलपुर में आगमन से पहले भगवान जगन्नाथ यहां विश्राम कियेे थे तथा दूसरे दिन पूरी पीठाका भोग लगाकर भगवान जगन्नाथ को जगदलपुर के लिए रवाना किया गया था ।जिसके बाद से 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा ग्राम पीठापुर में भगवान जगन्नाथ विश्राम भवन बनाया गया है जिसमें पुष माह के अंतिम दिन के पूर्णिमा में 11 जोड़ो द्वारा सत्य नारायण कथा सुनाई गई ।इस कार्यक्रम में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के नौ गांव के परगना के सभी कार्यकर्त्ता तथा सभी पदाधिकारी एवं समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर भगवान जगन्नाथ के स्मृति गृह में सत्यनारायण पूजा प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारा वितरण कर अनुष्ठान किया गया जिसमें ग्राम समृद्धि एवं सामाजिक कार्य में सफलता तथा किसानों के समृद्धि के लिए अच्छी फसल एवं युवती-युवकों का अच्छे से विवाह होने की कामना करते हुए विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
देखें वीडियो :-