छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय दलों को नुकसान जोगी की बढ़ रहा कारवां, बीजेपी कांग्रेस की निंद गायब विजय झाड़ी

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), भोपालपटनम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन का असर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मंच को संबोधन करते हुए छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी बात कही 10 कदम गरीबी हटाओ शपथ पत्र की जानकारी देते लोगों से अपील व अपने हक में वोट देते जेसीसीजे को भारी मतों से विजय बनाये।

पिछले दिनों लगातार भोपालपटनम में दर्जनों कार्यकर्ता में जोगी का दामन थामा उसके बाद आदमी पार्टी के जमीन से जुड़े नेताओं का जोगी कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी और कांग्रेस बीजेपी से नाराज कार्यकर्ताओं ने भी बीजापुर के मुख्यालय में पार्टी कार्यालय में सदस्यता लिया। जिससे राष्ट्रीय दलों को बड़ी नुकसान हुआ बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी व जिला कार्यकारिणी के मौजूदगी में पार्टी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आम आदमी पार्टी के पुष्पापालदेव महिला नेत्री जिला उपसचिव ने अपने जिला सचिव व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कहां की जोगी कांग्रेस की शपथ पत्र पहली बार कोर्ट पेपर में लिखकर दे रहे हैं। जिससे प्रभावित होकर हमने पार्टी ज्वाइन किया है पार्टी रीति नीति व जो जिम्मेदारी दिया जायेगा वह करेंगे।

आगे जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी व अन्य पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने से मजबूती मिलेगी और भी लोग हमारे संपर्क में बहुत जल्द पार्टी सदस्यता लेयेगें। पार्टी में शामिल पुष्पा पालदेव महिला नेत्री जिला उपसचिव, प्राची बघेल जिला सचिव, शांति कुडियाम, राजू लेकाम, किरण कुडियाम, चायतु कुडियाम, सोमलू कुडियाम, सुधरु कुडियाम, अजय तेलम, रमेश कुडियम सुधराम कोरसा व अन्य इस दौरान गुलशन भण्डारी, दिलीप संड्रॉ, सन्नू कुडियम व अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button