छत्तीसगढ़
केरिपु 196 कैम्प नम्बी एवं कोबरा 205 के द्वारा प्रसुता एंव Premature baby को रेस्क्यू कर नम्बी धारा नदी से कराया पार – देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति) केरिपु 196 कैम्प नम्बी एवं कोबरा 205 के द्वारा प्रसुता एंव Premature baby को रेस्क्यू कर नम्बी धारा नदी से कराया पार ।
🔹नम्बी नयापारा निवासी श्रीमति माड़वी जागी पति माडवी आन्दा उम्र 24 वर्ष का समय से पूर्व डिलीवरी होने से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था ।
🔹उसूर एवं नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने से कैम्प नम्बी केरिपु 196 एवं 205 के जवानों के द्वारा नवजात शिशु एवं माता को सुरक्षित नदी पार कराया ।
🔹नवजात शिशु एवं माता सुरक्षित है एवं उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया ।
देखें विडियो :-