कचनार लेम्पस में पत्नी की जगह पति मैनेजर बनकर कर रहा काम, शासकीय योजनाओं में मार रहे काटा, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनार के जिला सहकारी बैंक लेम्पस में बड़ा घोटाला सामने आया है । यहां शाखा प्रबंधक (मैनेजर) के पद पर नियुक्त महिला अधिकारी के साथ उनके पति वर्षों से मैनेजर की तरह कार्य कर रहे हैं, जिससे किसान और ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं ।
शाखा प्रबंधक (मैनेजर) श्रीमती ललिता राव
इस लेम्पस पर करीब 15 गांव आश्रित हैं । किसानों को केसीसी ऋण वितरण, धान खरीदी, ऋण वितरण, ऋण वसूली जैसे शासकीय योजनाओं का लाभ इसी शाखा के माध्यम से मिलता है । लेकिन लंबे समय से यहां ”एक पद पर दो व्यक्ति“ काम कर रहे हैं नियुक्ति महिला की है लेकिन वास्तविक काम उनके पति संभाल रहे हैं ।
शाखा प्रबंधक (मैनेजर) के पद पर नियुक्त महिला श्रीमती ललिता राव के पति स्वंय शाखा प्रबंधक (मैनेजर) बनकर किसानों से दस्तावेज जमा कर शासकीय योजना का लाभ देते आ रहा है साथ ही लेखापाल, सेल्समैन और चपरासी तक उसकी दबंगई से परेशान हैं पूर्व में सभी किसानों को उसके पति को लेम्पस कर्मचारी बताकर उसे सम्पूर्ण कार्य करवाया जा रहा था जिससे ग्रामीण अनभिज्ञ थे ।
दैनिक मूक पत्रिका समाचार पत्र के बाद किसानों की निंद खुली जो लेम्पस का कर्मचारी हुआ करता था वह एक शाखा प्रबंधक (मैनेजर) का पति निकला । शाखा प्रबंधक (मैनेजर) श्रीमती ललिता राव के पति
पत्रकरों को धमकाने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि जब इस पूरे मामले को उजागर करने की कोशिश की गई, तब पत्रकारों को डराने-धमकाने और फर्जी आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश भी की गई। इससे स्पष्ट है कि यह मामला केवल प्रशासनिक गड़बड़ी नहीं बल्कि वर्षों से चल रहा सिस्टमेटिक खेल है, जो एक घर की तरह पति-पत्नि मिलकर लेम्पस को चला रहे है ।
फुलेरा पंचायत जैसी स्थिति
यह मामला ग्राम फुलेरा पंचायत से मिलता-जुलता है, जहां सरपंच की जगह उसका पति काम करता था। उसी तरह यहां भी मैनेजर की जगह उसका पति वर्षों से कार्य कर रहा है।
बस्तर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
लेम्पस का कर्मचारी नही होने पर आक्रोशित किसानों ने बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की गई कि – लेम्पस मैनेजर के पद पर पति का हस्तक्षेप तत्काल रोका जाए, महिला मैनेजर को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि किसानों को सही लाभ मिल सके, इस गंभीर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।