ग्रामीण को सीने में दर्द एवम उल्टी होने के कारण ग्रामीणों ने मांगी सुरक्षा बलों से मांगी सहायता, हिरोली में सुरक्षा बलों की कैंप स्थापना के बाद जन मानस में सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ रहा विश्वास
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हिरोली में सुरक्षा बलों की कैंप स्थापना के बाद जन मानस में सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ रहा विश्वास ।
ग्राम हिरोली के ग्रामीण सुमली बाई को सीने में दर्द एवम उल्टी होने के कारण ग्रामीणों ने मांगी सुरक्षा बलों से मांगी सहायता ।
उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु एस0के0 मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार बीमार ग्रामीण का केरिपु 85 मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार उपरान्त कैम्प के एम्बुलेंस से बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर किया गया रवाना ।
माओवादी प्रभावित सुदुर क्षेत्र में लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं से महरूम ग्रामीणों को मिल रहा फोर्स का सहयोग
क्षेत्र के विकास, शासन की विकासोन्मुखी योजानाओं का लाभ एवं सड़को के विस्तार की उम्मीद ग्रामीणों में जगी ।