प्रभात क्रांति की खबर का दिखा असर — धोबीगुड़ा से बजावण्ड मार्ग पर विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के धोबीगुड़ा से बजावण्ड तक जर्जर सड़क की हालत को लेकर “प्रभात क्रांति” में हाल ही में प्रकाशित समाचार का सकारात्मक असर देखने को मिला है। समाचार में इस मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और दुर्घटना की आशंका को प्रमुखता से उठाया गया था। समाचार प्रकाशित होने के तुरंत बाद संबंधित विभाग ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर सड़क के किनारे पड़े खतरनाक गड्ढों को मुरूम डालकर भरवाया।
राहगीरों को मिली राहत, ग्रामीणों ने जताया आभार
सड़क की मरम्मत से गुजरने वाले राहगीरों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है। जो क्षेत्र पहले दुर्घटना के लिए संवेदनशील बन चुका था, वहां अब गड्ढों को समतल कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रभात क्रांति एवं संबंधित विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर की गई यह कार्रवाई अत्यंत सराहनीय है और इससे कई संभावित हादसे टल गए।
फिलहाल अस्थायी समाधान, स्थायी सुधार की जरूरत बाकी
हालांकि विभाग द्वारा किए गए इस कार्य से तुरंत राहत जरूर मिली है, लेकिन यह समाधान केवल अस्थायी है। सड़क की मूल समस्या — संकरी चौड़ाई और निरंतर हो रही कटान — अभी भी यथावत बनी हुई है। विशेषज्ञों और ग्रामीणों की राय है कि जब तक इस मार्ग का पूर्ण चौड़ीकरण और पक्की मरम्मत नहीं होती, तब तक यह समस्या बार-बार लौटती रहेगी।
प्रशासन से की गई स्थायी समाधान की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग को स्थायी रूप से दुरुस्त करने की योजना जल्द से जल्द बनाई जाए। खासकर उस ढलान क्षेत्र में, जहां सड़क दोनों ओर से कटकर खाई का रूप ले चुकी है, वहां मजबूत बैरिकेड, सुरक्षा दीवार और सड़क का विस्तार आवश्यक है। केवल मुरूम डालने से वर्षा के समय समस्या और गंभीर हो सकती है।