छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों और नागरिकों ने किया रक्तदान…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), 28 जुलाई 2025। जिला प्रशासन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, सुरक्षाबलों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा सहित सीआरपीएफ एवं डीआरजीएफ के जवानों, जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा, “रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में जिलेवासियों की सराहनीय भागीदारी देखने को मिली है। एक घंटे के भीतर 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो एक सकारात्मक संकेत है। जिले में दुर्घटनाओं, प्रसव एवं अन्य आपात चिकित्सा स्थितियों में रक्त की आवश्यकता होती है, ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि आगे भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और जरूरतमंदों को जीवनदान देने का सबसे सरल माध्यम है।”

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा, “ब्लड डोनेशन एक स्वस्थ और नेक कार्य है। इस शिविर में सीआरपीएफ एवं डीआरजीएफ के जवानों ने भी सहभागिता दिखाई, जो यह दर्शाता है कि समाज के हर वर्ग को इस प्रकार के मानवीय कार्यों में भाग लेना चाहिए। यह न सिर्फ दूसरों के लिए लाभकारी है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।”

जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने कहा, “ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता जिला अस्पताल के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होती है। विशेषकर ऐसे मरीजों के इलाज में, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है, ब्लड बैंक में संग्रहित रक्त अत्यधिक उपयोगी होता है। इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में सीएमएचओ अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर, डीपीएम प्रतीक सोनी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button