रोटरी क्लब जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो के तत्वाधाम में 18 सितंबर से 21 सितंबर तक 4 दिवसीय एडवांस मेडिकल चेक अप कैम्प बच्चों के लिए रोटरी हॉल जगदलपुर में आयोजित किया गया है
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), रोटरी क्लब जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो के तत्वाधाम में 18 सितंबर से 21 सितंबर तक 4 दिवसीय एडवांस मेडिकल चेक अप कैम्प बच्चों के लिए रोटरी हॉल जगदलपुर में आयोजित किया गया है कैम्प की विशेषता यह है कि सभी डॉक्टर्स AIIMS दिल्ली से प्रशिक्षित है । इस कैम्प में 60 से अधिक जाँच कराए जायेगे । एक ही छत के नीचे इतने सारे जाँच होंगे ।
इस कैम्प में निम्नलिखित डॉक्टर्स की टीम आ रही है -जिसमे डॉ हिमांशु भड़नी , पेडिअत्रिशियन ( ऐम्स दिल्ली ),डॉ तन्मय मोतिवाला , पेडिअट्रिक सर्जन ( ऐम्स )
डॉ अमन वर्मा इंट (ऐम्स )
डॉ राधे श्याम सिंह , जन सर्जन ( ऐम्स ),डॉ मधु वामसी जी साइकोअतरिस्ट नेशनल क्विज मास्टर हैदराबाद,डॉ सौरभ सुशांत , डेंटिस्ट,डॉ रिद्धिमा , डेंटिस्ट, Dr अनाजली वार्ष्णेय , दिटिशियन एंड वैलनेस एक्सपर्ट , मेररट,दिलीप ऑप्शमेट्रीस्ट ऐम्स दिल्ली,आकिब , ऑप्शमेट्रीस्ट
उज्जवल , ऑडियोलॉजीस्ट
श्याम , ऑडियोलॉजीस्ट है।
इस पूरे कैम्प को डॉ तनमय मोतीवाला नेतृत्व कर रहे है । डॉ तनमय चाईल्ड सरजन है ।
इस कैम्प की अधिक विस्तृत जानकारी के लिए रोटेरियन अमर दीप सिंग सोढी से निम्न नंबर पर ( 8349400808, 8770899799) संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुमन भवसर,
रोटेरियन सौरभ अरोड़ा,रोटेरियन साहिल बरवटीया लिया जा सकता है। रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन सी ए विवेक सोनी, सचिव रोटेरियन शाइन वर्गीस साजी ने जानकारी दी।