ग्रीष्म कालीन जुडो कराते प्रशिक्षण शिविर 8 मई से 5 जून तक…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), खेल एवं युवा कल्याण विभाग जगदलपुर एवं बस्तर जिला जूडो संघ व इंटर नेशनल गोसुकु रियो कराते दो एसोसिएशन ब्रान्च जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय विद्या ज्योति स्कूल प्रांगण में प्रशिक्षक अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर दिनाँक 8 मई 2025 से समय शाम 5 बजे से 6, 15 बजे तक जूडो कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है उक्त प्रशिक्षण शिविर में उम्र की कोई पाबंधी नही है किसी भी उम्र का व्यक्ति इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकता है ।
विगत 30 वर्षों से संचालित इस मार्शल आर्ट क्लब से कई ऐसे प्रशिक्षक निकल कर आज अपनी सेवा विभिन्न जगहों पर दे रहे है शिविर का उद्देश्य छात्र छात्रों को आत्म निर्भर बनाना है ताकि आज की इस दौर में मार्शल आर्ट का अभ्यास कर अपनी व आने वाली विपत्तियों का सामना कर सके साथ ही स्कूल कालेज व ओपन की खेलो में इस कला का प्रदर्शन कर जिले व अपने माता पिता का नाम रौशन कर सके इस कला के माध्यम से छात्रों को नशामुक्त व अनुशासन में रह कर समाज व देश की रक्षा करने की प्रेरण दे सके उक्त प्रशिक्षण में छात्रों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
म्युथाई बाक्सिंग जैसी कला की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया जाएगा साथ ही जपान की कला जूडो अलोम्पिक खेल में सामिल जुडो की उठा पटक कराते की लात घुसे व रोकने की विधि के साथ बाक्सिंग का पंच छात्र छात्रों सिखाया जाएगा प्रशिक्षण के दौरान महिला कोच सोनाली कुशवाहा श्रष्टि नेगी गिताची श्रीवास के द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उक्त शिविर का पंजीयन विद्या ज्योति स्कूल ग्राउंड पर प्रशिक्षण समय पर आकर या खेल एवं कल्याण विभाग जगदलपुर में करवा सकते है।