सरकार की अंदेखी का दंश झेल मालगांव में स्थित पुरातन झील…तौंग
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत मालगांव के डोंगरगुड़ा में एक झील स्थित है जिसे पुरातन से तौंग के नाम से जाना जाता है यह झील इन्द्रावती के समीप होने के कारण से यहां हमेशा पानी का प्रवाह तेजी से बना रहता है । इस झील से स्थानीय किसानों के द्वारा ट्यूबबेल एवं मोटर का प्रयोग कर बरसों से खेती करते आ रहे है जिससे लगभग 50 हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाती है किसानों द्वारा इस झील से पानी का उपयोग भरपूर करते आ रहे है ।
किन्तु कुछ वर्षो से इस झील में पानी का प्रवास कम होेने तथा स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधियों के संरक्षण के अभाव में यह झील सुखने के कगार पर पहुंच चुका है जिससे स्थानीय किसानों को खेती के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा जोंदरा लगाये किसान भी पानी की कमी होने के कारण उनका फसल नष्ट हो रहा है ।
इस झील के समीप जल संसाधन विभाग के द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण किया गया है किन्तु स्टॉप डेम में लगाये गये पट्टी चोरी होने के कारण आज भी इसे एैसे ही छोड़ दिया जाता है तथा संरक्षण के अभाव में झील की स्थिति दयनीय बनी हुई है. पानी के कमी होने के कारण यहां दलदल की बन चुका है यहां मवेशी पानी की तलाश में आकर दलदल में फंस जाते है जिससे उनकी मृत्यु भी हो रही है ।
इस संबंध में जनपद पंचायत सदस्य भोलानाथ नाग से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि इस पुरातन झील को पानी का संरक्षण बनाकर रखने के लिए नित्य नये प्रयोग किये जा रहे है तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को इस पर भी अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा माननीय सांसद महोदय महेश कश्यप के द्वारा इस झील का जिर्णोदार आगामी समय मंे किया जायेगा इस झील को सुदंरता एवं पर्यटन स्थल बनाने के लिए इसकी व्यवस्था करने की बात कही है वही विश्व हिन्दु परिषद के नेता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद कवि ने कहा कि इस संबंध में माननीय सांसद महोदय से चर्चा किया जा रहा वर्तमान में इस झील की जिर्णोदार अति-आवश्यक है ।