छत्तीसगढ़
चिकटराज पहाड़ में पूजा हेतु गये ग्रामीण के अपहरण एवं जान से मारने की नीयत से रस्सी से गला घोटने की घटना में शामिल जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार…थाना फरसेगढ़ और 13वी वाहिनी छसबल की संयुक्त कार्यवाही….
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 03/11/2023 को थाना फरसेगढ़ एवं 13वी वाहिनी छसबल की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा सोमनपल्ली से जन मिलिशिया सदस्य अर्जुनराम सोढ़ी पिता सोढ़ी सुक्कू उम्र 30 वर्ष निवासी आलवाड़ा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी जन मिलिशिया सदस्य दिनांक 20/08/2023 को चिकटराज पहाड़ में पूजा करने गये ग्रामीण के अपहरण एवं महेश गोटा की रस्सी से गला घोटकर अधमरा कर सोमनपल्ली मार्ग के पास छोड़ने की घटना में शामिल था ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।