राहुल गांधी जगदलपुर के लालबाग मैदान में भरी चुनावी हुंकार…उमड़ा जन सैलाब…..बीजेपी पर लगाये कई गंभीर आरोप…..
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में राहुल गांधी ने शनिवार को लालबाग मैदान में सभा को संबोधित किया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ, कनिष्ठ एवं आमजनता राहुल गांधी को सुनने पहुंचे । इस चुनावी माहौल में राजनीतिक पार्टी के लिए भीड़ जुटाना आसान नही है, किन्तु बड़ी संख्या में बस्तर जिला से कोने कोने से लोग इस सभा में पहुंचे ।
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाया कहा कि ‘पेशा कानून कांग्रेस ने लाया. कांग्रेस ने कहा था कि अगर किसी कारोबारी ने अपनी इंडस्ट्री चालू नहीं कि तो जमीन वापस करने का वादा भी हमने पूरा किया. एक बड़ा प्रोजेक्ट कांग्रेस ने कैंसिल किया क्योंकि आदिवासियों ने कहा यह प्रोजेक्ट हमे यहां नहीं चाहिए.
छत्तीसगढ़ की जल, जंगल और जमीन आपकी है और इसका हक आपको मिलना चाहिए. आदिवासी इतिहास, आदिवासी कल्चर पर वनवासी शब्द एक तरह से आक्रमण है. अब पीएम मोदी वनवासी नहीं बोलते, लेकिन सोच अभी भी वनवासी वाली सोच ही है.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में एक ही जाति है हिंदुस्तान का गरीब. मतलब देश में आदिवासी, दलित नहीं है. लेकिन हम जानते हैं इस देश में आदिवासी, दलित है. उनकी परंपरा और इतिहास है. उनको इनका हक नहीं मिलता. उनको शब्द नहीं सोच बदला चाहिए. 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में देना का उन्होंने वादा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जीएसटी से भी किसी को कोई फायदा नहीं मिला.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हमने पहले कहा था 2500 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा, यह किसान को मिल रहा है. हम किसान के दर्द को समझते है. आने वाले समय में यह बढ़ता जाएगा. कुछ ही समय में यह 3000 हो जाएगा. कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफ किया. बस्तर जिला में 300 बंद स्कूल को कांग्रेस ने फिर से शुरू किया.
चुनावी सभा सम्पन्न होने के बाद जाते हुए ग्रामीण देखें विड़ियों:-