जिला कलेक्टर विजय दयाराम के: “विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव स्थल के लिए नामकरण का सुझाव”: जोगेंद्र महापात्रा”जोगी” के द्वारा के कलेक्टर जिला प्रशासन बस्तर को पांच नाम का सुझाव
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जिला कलेक्टर विजय दयाराम के: “विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव स्थल के लिए नामकरण का सुझाव”: जोगेंद्र महापात्रा”जोगी” के द्वारा के कलेक्टर जिला प्रशासन बस्तर को पांच नाम का सुझाव पांच नाम इस प्रकार… दशराहा, गदया,/गदेया, दसराहा-गांव , दसरारापुर,दसरारापुर कुटुम,दसराडेरा, बस्तरदिया है… नगर स्थित तहसील कार्यालय जो रियासतकाल से खड़ा था खड़ा था इस वर्ष स्थल को काया पलट कर विश्व प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव जहां लाखों की भीड़ एकत्रित होती है, स्थान को दशहरा महोत्सव संचालन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कमरकस किया गया है.
स्थल नामकरण संस्कार हेतु स्थानीय भाषा हल्बीके की खोज शब्द वाक्य की जारी है बस्तर रियासत के राजपुरोहित और बस्तर जन संस्कृति के पुरोधा पंडित जोगेंद्र महापात्र जोगी के द्वारा कलेक्टर बस्तर को पांच नाम का जानकारी प्रस्तुत किया है जिसमें पांच नाम इस प्रकार… दशराहा, गदया,/गदेया, दसराहा-गांव , दसराहापुर, दसराहा कुटुम,दसराडेरा, बस्तर कलेक्टर को इन नावों पर विचार करना होगा.