सतोसा मुख्य मार्ग से गौराबाहार टेम्पल कोमार पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क बनाने की मांग कई वर्षो से लंबित देखें विड़ियों:-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला के जनपद पंचायत बकावण्ड में ग्राम पंचायत सतोसा वासियों की कई वर्षो से मांग थी कि सतोसा से गौराबाहार होते हुए टेम्पल कुमार की दूरी लगभग 06 किलोमीटर है यहां मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते है । यह मार्ग मुख्य मार्ग होने के कारण से स्थानीय लोगों के लिए खाद्यान राशन एवं स्कूली बच्चें एवं अन्य कृषि तथा शहर को जोड़ने वाली मार्ग है यह मार्ग अब तक नही बन पाने के कारण यह मार्ग जर्जर स्थिति में है तथा बरसात में इस मार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब हो जाती है जिसके कारण यहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है तथा बरसात में बच्चों को भी स्कूल भेजने से परिजन कतराते है तथा ग्रामीणों को इस जर्जर मार्ग के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।वही आजादी के 77 वर्ष होने के बाद भी संबंंधित अधिकारियों के लापरवाही के चलते यह मार्ग पर पक्के सड़क का निर्माण नही हो पाया है यह क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण से पक्के सड़क का निर्माण होने से जनता के हित में होगा किन्तु विगत कई वर्षो से यहां के स्थानीय आदिवासी सड़क बनाने की मांग करते आ रहे है परन्तु नेताओं एवं अधिकारियों के द्वारा आश्वासन ही मिल रहा है इनके अंदेखी के चलते यह सड़क आज पर्यन्त तक नही बन पाया है जिसके कारण यहां के लागों को आवागमन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
यह मार्ग सतोसा एवं अन्य क्षेत्र के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण से इसकी उपयोगिता भी अधिक है यह मार्ग गारेंगाचार गांव मुख्य मार्ग को भी जोड़ने वाला सड़क है इस मार्ग पर पक्का सड़क बनाने के लिए ग्रामीण युवा भीम सिंह कोर्राम, संतोष श्रीवास्तव, मदन, बुधराम, मंगल कश्यप एवं अन्य लोगों ने ‘‘प्रभात क्रांति’’ समाचार पत्र के माध्यम से कहा कि यह सड़क बनाने की मांग कई वर्षो से करते आ रहे है किन्तु स्थानीय नेता एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है यह मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात के मौसम में साईकिल एवं दोपहिया वाहन चालक हमेशा दुर्घटना का शिकार होते रहते है तथा बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रभात क्रांति के माध्यम से यहां के स्थानीय आदिवासियों ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर पक्के सड़क का निर्माण किया जाता है तो हम राज्य सरकार सैदव आभारी रहेंगे ।
वही इनकी मांग के संबंध में राहुल चन्द्राकर, कार्यपालन अभियंता (पी.एम.जी.एस.वाई.) से चर्चा करने पर उन्होंने तत्काल ग्रामीणों से जानकारी लेकर ग्रामीणों के सहयोग के लिए आगे आये तथा इस मार्ग पर पक्के सड़क बनाने हेतु सर्वे कराने की बात कही तथा इस पक्के सड़क निर्माण जल्द से जल्द करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया ।
वही इस संबंध में ग्रामवासी ने क्या कहां देखें विड़ियों:-