नशे के अवैध कारोबार पर किरन्दुल पुलिस की कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से नशीली दवाई 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट एवं 144 स्पास्मो कैप्शूल तथा 3000 रुपये बिक्री रकम किया गया जब्त, नशीली टैबलेट एवं कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला द0ब0 दन्तेवाड़ा में अपराध पर अंकुश लगाने तथा कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से), पूजा कुमार (भा.पु.से), आर.के.बर्मन (रा.पु.से) द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल कपील चन्द्रा (रा.पु.से) के मार्गदशन में थाना प्रभारी किरन्दुल संजय कुमार यादव के नेतृत्व में दिनांक 22/04/2025 को बंगाली कैम्प किरंदुल निवासी सुभाष देबनाथ उर्फ नाटा किरन्दुल द्वारा अवैध नशीला टैबलेट व कैप्शूल बिक्री करने की सूचना पर थाना किरन्दुल की टीम बनाकर गवाहों के साथ आरोपी के घर पर रेड कार्यवाही की गई मौके पर गवाहों के समक्ष तलाशी में आरोपी के घर से 1000 नग अल्प्राजोलम टैबलेट , 144 नग स्पास्मो कैप्सूल एवं बिक्री रक़म 3000/ रखा मिला जिसे विधीवत् कार्यवाही करते हुए उक्त नशीला टैबलेट, कैप्सूल एवं बिक्री रकम को जप्त कर आरोपी सुभाष देवनाथ उर्फ नाटा उम्र 46 वर्ष को को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध थाना किरंदुल में धारा 21(C) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक लीलाराम गंगबेर, सउनि अनिता चौधरी, प्र. आर. नुरेन्द्र भारती, आर. जोगा कुंजाम, मनोज साहू, सुभाष, देवलाल सिदार, विक्रांत साहू, म.आर. सोनिया नेताम, सुरेखा सलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।