ग्राम करीतगांव में नियद नेल्लानार सेचुरेंशन परिपूर्णता शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न, ग्रामीणों ने लिया लाभ…..
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-30-at-7.29.05-PM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार के द्वारा ग्रामीण एवं बीहड़ क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना ‘‘नियद नेल्लानार’’ मेरा अच्छा गांव नामक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है ।
इसी के तहत 30.12.2024 को जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत करीतगांव में नियद नेल्लानार सेचुरेंशन परिपूर्णता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में जुनावनी, करीतगांव, गुमडेल, कोहकापाल, मालगांव, उलनार एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे । इस शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत में संचालित विभागों के द्वारा गांव की समस्याओं एवं सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण भी किया गया । इस शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य सरकार एवं जनता की दूरियां को खत्म करने की प्रयास है ।
इस शिविर के दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर तथा हर घर नल योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया साथ ही हर घर नल-जल योजना कई पंचायत में शुरू नही होना एवं पूर्ण नही होने की बात ग्रामीणों द्वारा कहा गया जिसपर संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण होने की बात कही गई तथा विगत कई दिनों से ग्राम पंचायत गुमडेल के आवासपारा आंगनबाड़ी में पानी टंकी बनाने का निर्माण किया जा रहा है जिसपर ग्राम पंचायत के आवेदन के बाद टंकी के लिए वन विभाग के रेंजर बी.डी. मानिकपुरी ने ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को आवेदन देकर वन जमीन को दिलाने की बात कही ।
इस शिविर में तहसीलदार जागेश्वरी गावडे़, जनपद उपाध्यक्ष रामानुज आचार्य, मण्डल अध्यक्ष पुरूषोत्तम जोशी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे, सरंपच गुनेश्वर, सरंपच हरि एवं जनपद सदस्य भोलानाथ नाग एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का मुख्य उदेश्य है ।