छत्तीसगढ़

जगदलपुर शहर के पण्डरीपानी के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि का फर्जीवाड़ा कर पटवारी एवं आर.आई. द्वारा बेचने का लगाया आरोप, बड़ी संख्या ग्रामीणों ने जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौपा ज्ञापन… देखें विड़ियो:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत पण्डीरीपानी-1 के गीदम रोड स्थित खसरा 389 रकबा 3.45 है भूमि सन 1994-1995 मे बड़े झाड़ के जंगल निस्तार पत्रक के अनुसार चराई के नाम से दर्ज है. वर्तमान 389/3, रकबा 1.02 हे. पण्डरीपानी ग्रामीणों का आरोप है कि भूमि जगदलपुर निवासी कमल देव झा पिता स्व सदानंद झा साकेत पिता कमलदेव झा के नाम से दर्ज है ।

पण्डरीपानी ग्रामीणों का यह कहना है कि 389 रकबा 3.45 हेक्टयर मे ग्रामीणों द्वारा पत्थर निकाल कर निस्तारी तालाब बनाया गया था जिससे ग्रामीण नहाने पशुओं द्वारा पानी-पीने दैनिक रोजमर्रा के उपयोग लाया जा रहा था लेकिन उक्त जमीन शासकीय बड़े झाड़ के जंगल के नाम से दर्ज थी लेकिन जमीन को नक्शा बिठाकर फर्जी नक्शा पटवारी एवं आर.आई. द्वारा मिलीभगत कर कमलदेव झा को जगदलपुर निवासी को विक्रय कर दिया गया है ।

ग्रामीणों बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कहा कि यह भूमि पर तालाब बनाया गया था जो ग्रामीणों द्वारा पानी पीने दैनिक रोजमर्रा के उपयोग लाया जा रहा था लेकिन उक्त जमीन पटवारी एवं आर.आई. संलिप्ता के कारण यह जमीन को विक्रय किया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है । 

इस संबंध में पंडरीपानी के सरपंच ने कहां कि यदि इस जमीन का निवारण कलेक्टर द्वारा नहीं किया जाता है तो पूरे पण्डरीपानी के निवासी मुख्यमंत्री के पास जाकर समस्या से अवगत कराया जायेगा । अब देखना यह है कि जांच उपरांत कौन-कौन जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इसमें संलिप्त थें जिनके द्वारा बड़े व्यापारियों को लाभ दिलाने के लिए शासकीय जमीन का आबंटन कर दिया ।

देखें विड़ियों:-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button