कलेक्टर अनुराग पांडे के निर्देशानुसार में पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर जांगला में किया गया….
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर जांगला में वहां पर उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी भैरमगढ़ के द्वारा लोगो को जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण किया गया, व् उनके द्वारा बताया गया की सिकल सेल एक अनुवांशिक रोग है, इसमें गोला कार लाल रक्त कोशिकाएं हीमोग्लोबिन हँसिया की आकृति रूप में परिवर्तित होकर नुकीले एवं कड़े हो जाते है |
इसके कारण शरीर की सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचने का काम बाधित होता है, ये रक्त कण शरीर की छोटी रक्त वाहिनी सिराओ में फंस कर लिवर, किडनी, तिल्ली, मस्तिष्क, आदि अंगो के रक्त प्रवाह को बाधित करते हैं, एवं साथ ही इस बीमारी से सम्बंधित अन्य लक्षणों के बारे में बताया गया |
पीरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा वहां पर उपस्थित लोगो को बताया गया की 0 -40 वर्ष उम्र के लोगो को इसकी जाँच करना जरुरी है, यह बीमारी बच्चो में उनके माता पिता के द्वारा भी हो सकती है, क्योकि यह एक अनुवांशिकी बीमारी है |
इस कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर रमेश तिग्गा, पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह, फील्ड सुपरवाइजर, CHO, RHO, MT, मितानिन और ग्रामीण जन उपस्थित रहे |