छत्तीसगढ़

यातायात क्लास में बच्चों को दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, छात्र–छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं लाइसेंस शिविर का आयोजन

बीजापुर (प्रभात क्रांति) । पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन में जन–जन को सड़क सुरक्षा से जोड़ने तथा यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में निरंतर नवीन नवाचारों एवं रचनात्मक तरीकों से यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में 5 दिसंबर 2025 को भैरमगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में छात्र–छात्राओं के लिए विशेष सड़क सुरक्षा आधारित क्लास एवं लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में जिला परिवहन अधिकारी किशनलाल माहौर एवं सड़क सुरक्षा सेल आरक्षक अवध राम सिन्हा द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को—

हेलमेट की अनिवार्यता,

तेज गति से वाहन चलाने के खतरे,

दोपहिया पर अधिक सवारी बैठाने से होने वाली दुर्घटनाएँ,

लापरवाही से सड़क को रनवे की तरह उपयोग करने से होने वाले जोखिम

के बारे में रोचक एवं प्रभावी तरीके से जागरूक किया गया।

प्रस्तुति के माध्यम से वास्तविक उदाहरणों, वीडियो क्लिप्स एवं प्रश्न–उत्तर के जरिए बच्चों को सड़क सुरक्षा से जोड़ते हुए सुरक्षा का मजबूत संदेश दिया गया।

अंत में सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के जागरूकता शिविरों को छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और पुलिस विभाग एवं यातायात टीम का आभार व्यक्त किया।

नारा – “सुरक्षित चलें – सुरक्षित पहुँचें, आपका परिवार आपका इंतज़ार कर रहा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button