सनातन जागृति मण्डली पुरे बस्तर मे रामायण ,भजन, सतसंग के माध्यम से सभी सनातनियों को संघठित कर धर्मान्तण के विरोध मे गांव गांव जाकर सभी सनातनियों को जोड़ रहे… देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), सनातन जागृति मण्डली पुरे बस्तर मे रामायण ,भजन, सतसंग के माध्यम से सभी सनातनियों को संघठित कर धर्मान्तण के विरोध मे गांव गांव जाकर सभी सनातनियों को जोड़ रहा है।
वही आज लगभग 30 गांव के युवा जुड़ चुके हैं और लगातार जुड़ते जा रहे हैं। सबसे अधिक गांवों को विशेष ध्यान दे रहे हैं। जिसमे सभी जाति के युवा सम्मलित हैं। सभी एक साथ बैठते हैं और जहाँ भी कार्यक्रम हो वहाँ सभी जाति के लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। उपस्थित सभी लोगों को रक्षा सूत्र बांधते है, तिलक लगाते हैं चोटी रखवाते हैं घर के आंगन मे तुलसी पौधा लगवाते हैं। सनातनी होने का पहचान बताते हैं।
लगातार कार्यक्रम चल रहा है जिसमे आर.एस.एस.,बनवासी कल्याण आश्रम, अलेख महिमा, एकल विद्यालय, पंतजली, गायत्री परिवार, सतगुरू, बजरंग दल आदि हिन्दू संघठन के सदस्य भी इस मण्डली मे सम्मलित हो रहे है। सिर्फ़ रामायण ही नहीं आज सनातनियों पर हो रही अत्याचार पर भी चर्चा होती है और युवाओं को संघ मे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। आप सब भी जुड़िए और सनातन जागृति के विचार को जानिए।
देखें विडियो –