छत्तीसगढ़

विधायक विक्रम मंडावी ने अतिसंवेदनशील हल्लूर गांव में मनाया शाला प्रवेशोत्सव और किया नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण, ग्रामीणों ने विधायक से बेरिंग, आधार कार्ड, राशन कार्ड और गांव में अस्पताल खोलने की करी मांग

बीजापुर (प्रभात क्रांति),  आज दिनांक 3/07/25 के विधायक विक्रम मंडावी गुरुवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के अतिसंवेदनशील गांव हल्लूर पहुंचे वे हल्लूर गांव नदी और नाले पार कर पैदल चलकर पहुंचे हैं विधायक के हल्लूर गांव पहुंचने पर उत्साह और उमंग का अनूठा संगम देखने को मिला।गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने गर्मजोशी से क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी का स्वागत सत्कार करते के उपरांत विधायक ने ग्रामीणों के साथ नवनिर्मित स्कूल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया और शाला प्रवेशोत्सव के रंगारंग आयोजन में ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की हंसी, अभिभावकों की उम्मीदों और ग्रामीणों के जोश से गूंज उठा, जिसने इस पल को अविस्मरणीय बना दिया। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने स्कूली बच्चों को कापी, किताब, पेन और स्कूल ड्रेस इत्यादि वितरित किया वहीं दूसरी ओर विधायक ने ग्रामीणों को छाता भी वितरित किए हैं।

नवनिर्मित स्कूल भवन हल्लूर के बच्चों के लिए एक सुनहरा तोहफा है, जो अब तक बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई के लिए जूझ रहे थे। यह भवन न केवल बेहतर शैक्षिक माहौल प्रदान करेगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नया युग शुरू करेगा।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने जोश भरे शब्दों में कहा, “शिक्षा वह ज्योति है, जो हमारे बच्चों को सशक्त बनाकर समाज और देश को प्रगति के शिखर तक ले जाती है। यह स्कूल भवन हल्लूर के लिए गर्व का प्रतीक है और बच्चों के सपनों को उड़ान देने का एक मजबूत मंच है।” साथ ही विधायक विक्रम मण्डवी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने अपने बच्चों को आनिवार्य रूप से स्कूल भेजे।

विधायक का इस तरह अपने बीच पाना ग्रामीणों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। गर्मजोशी भरे स्वागत के बीच ग्रामीणों ने विकास से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और पेयजल हेतु बेरिंग, आधार कार्ड, राशन कार्ड, अस्पताल की मांग ग्रामीणों ने विधायक विक्रम से की है।इस आयोजन ने न केवल शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि गांव के समग्र विकास के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं।

अतिसंवेदनशील हल्लूर गांव में शाला प्रवेशोत्सव और स्कूल भवन का लोकार्पण एक ऐतिहासिक पल बन गया, जिसने शिक्षा के प्रति जागरूकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। विधायक विक्रम मंडावी के इस प्रेरक प्रयास ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी और समुदाय को एकजुट कर प्रगति की नई राह दिखाई। यह दिन हल्लूर के लिए न केवल एक उत्सव था, बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक भी बना। इस अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर के सदस्य लछु मौर्य, सरपंच हल्लुर सुनील उरसा, सरपच केशकुतुल पार्वती कश्यप, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रमीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button