स्मार्ट सिटी नवा रायपुर के सेक्टर-27 में शासकीय आवास परिसर से केटीएम बाइक को चोरी, FIR दर्ज – देखें वीडियो

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
नवा रायपुर(प्रभात क्रांति)। सेक्टर-27, ब्लॉक नंबर-15 के शासकीय आवास परिसर की पार्किंग से एक केटीएम बाइक (नंबर CG 04 MM 2066) की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना 23-24 जून 2025 की दरमियानी रात को हुई, जब अज्ञात चोरों ने बाइक को पार्किंग से चुरा लिया।
सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक का हैंडल लॉक तोड़ते और उसे धकेलकर ले जाते हुए देखा गया है। फुटेज में चोर के साथ एक अन्य सहयोगी भी दिखाई दे रहा है। यह घटना रात करीब 1:50 बजे की है। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराई, और पुलिस ने नए सबूतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने प्रशासन और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को बाइक या संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित को सूचित करें।
गौरतलब है कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले, सेक्टर-27 के उसी आवासीय परिसर से एक अन्य स्कूटी की चोरी भी हुई थी। क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
देखें वीडियो –