विहंगम योग संत समाज के द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर में रक्तदान किया गया…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर(प्रभात क्रांति), विहंगम योग संत समाज जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा प्रति .वर्ष की भांति इस वर्ष भी विहंगम योग संत समाज के सद्गुरु उत्तराधिकारी सु पूज्य संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज के पावन जन्मोत्स्व पर विश्वव्यापी स्क्तदान किया गया इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा आज जिला अस्पताल में 21 यूनिट रक्तदान किया गया ।
इस रक्तदान हेतु विहंगम योग संत समाज बीजापुर के ग्रामीण क्षेत्र के अनुयायियों के द्वारा रक्तदान में भाग लिया गया संत समाज ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की महत्ता को समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों के द्वारा रक्तदान प्रतिवर्ष करवाते आ रहे हैं विहंगम योग क्षेत्र में शांति के लिए कार्य करता है लोगों के बीच मेडिटेशन सीखाता है और साथ ही अपना सामाजिक दायित्व भी निभाते आ रहा है जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम बेटी बचाओ गरीबों में कंबल वितरण आदि कार्य करते आ रहा है ।
कोविड के अवसर पर समस्त अखिल भारतीय संत समाज के द्वारा सुखा राशन एवं भोजन की व्यवस्था वृहद रूप से किया है कोविड के अवसर पर जिला बीजापुर के संत समाज द्वारा जिला प्रशासन से संपर्क कर कई मजदूरों को सूखा राशन कई दिनों तक वितरण किया गया आज के इस रक्तदान कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रत्ना ठाकुर एवं विहंगम योग संत समाजके प्रांतीय उपाध्यक्ष के. आर. चापड़ी एवं रक्तदान कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्रांतीय अन्न मंत्री महेश चापड़ी लच्छू लेकाम ( जिला संयोजक ) पोरिया राम कोरसा की उपस्थिति एवं पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर समीरा नंदन रेड्डी के उपस्थिति में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र .वितरण किया गया विहंगम योग परिवार के द्वारा किए गए रक्तदान के लिए सिविल सर्जन मेडम द्वारा सराहा गया भविष्य में और कैंप आयोजित हो इसके लिए प्रेरित किया गया आज .के इस रक्तदान कार्यक्रम हेतु सी एम ओ डॉक्टर बी.आर.पुजारी का मार्गदर्शन विशेष रहा साथ ही समस्त जिला अस्पताल के कर्मचारी गण एवं जिला प्रशासन का भी विहंगम योग संत समाज आभार प्रकट करता है ।