दंतेवाड़ा के विधायक “चैतराम “अटामी से मुलाकात पर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दिए , जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से जनता के लिए क्या-क्या किया है…

दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जिला के विधायक चैतराम अटामी ने बताया कि जैसे वह विधायक बने, और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, चुनाव के पहले जो घोषणा किया गया था । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का धान प्रति क्विंटल 20 एकड़ और 3,100 रुपया में धान खरीदा जाएगा। और 5 साल से सारे प्रधानमंत्री आवास कांग्रेस सरकार ने रोक दिया था। 18 लाख परिवार का आवास पूरा किया जैसे ही भाजपा की सरकार बनी, दूसरे दिन कैबिनेट बैठक बुलाया और सीधा ये घोषणा कर दिया 18 लाख परिवार का आवास का स्वीकृति दे दिया। और धान खरीदी में जो अंतर राशि कांग्रेस सरकार चार किस्तों में दिया करता था, उसमें से एक पुष्ट कर दिया और इतना ही नहीं, तेंदूपत्ता के क्षेत्र में देखेंगे तो 5,500 रुपया सीधा हितग्राहियों के खाते में डाल दिया गया है बोनस दिया जा रहा है, और तेंदूपत्ता में बीमा,साड़ी दिया जा रहा है। और चैतराम अटामी ने बताया की सभी जिलों में लगातार विकास हो रहा है जब से भाजपा की सरकार बनी। और हमारे दंतेवाड़ा जिले में बहुत ही तेजी से विकास कार्य हो रहा है, आप देख सकते हैं कि आदिम जाति कल्याण विभाग में जो हॉस्टल बना हुआ था और उसे नक्सलियों ने जो गिरा दिया था, उन भवनों को फिर से भाजपा की सरकार उसी जगह पर नया भवन बनवा रही है, और टेंडर प्रक्रिया में है बहुत जल्दी टेंडर खुलने वाला है।
और नए तरीके से हॉस्टल हवास बनेगा और बच्चों को मिलेगा और स्कूल के क्षेत्र में जितने भी भवन खराब पड़े थे, और जो थोड़ा बहुत खराब थे सभी को ठीक किया जा रहा है, और ”जहां नए भवन की आवश्यकता है ” वहां नए भवन बनवाई जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में रोड, पुलिया का काम जोरों पर चल रहा है। किसानों का काम चाहे बाड़ी बनाने का काम हो अन्य किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं जो सरकार की योजनाएं हैं वो तेजी से किया जा रहा है। और चैतराम अटामी दंतेवाड़ा के विधायक ने कहा की यह हमारी सरकार है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, और सबसे बड़ी बात जो चैतराम अटामी ने कहा वो ये है”मोदी गारंटी की सरकार है और मोदी गारंटी बहुत बड़ी गारंटी है” और उस गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चुनावी घोषणा था की भाजपा सरकार बनते ही सभी माताओं बहुओं के खाते में सीधा 1000 रुपया महतारी वंदन योजना के तहत डाल दिया जा रहा है, दीपावली के पहले भी राशि डाल दी गई है और यह राशि हर महीना 70 लाख रुपया सभी माताओं और बहुओं को दिया जा रहा है और चैतराम अटामी ने कहा कि जब से वो विधायक बने हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जैसे आधार कार्ड बनवाना, जाति निवास बनवाना इस पर भी सरकार की माध्यम से शिविर लगाकर किसी को परेशानी ना हो जिला प्रशासन को निर्देशित किया है, जिला प्रशासन के द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों की मदद की जा रही है। और किसानों का नामांतरण जैसे चीजें पट्टे में, उसका भी शिविर लगाकर काम कर रहे हैं, आने वाले समय में आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।