बस्तर के घने जंगलों का अंधाधुन कटाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घुस रहे भालू, लोगों में डर का माहौल….वन विभाग के द्वारा रेक्यू अभियान जारी….देखें विड़ियों
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जो छत्तीसगढ़ में वनों के घनत्व में प्रथम स्थान पर आता है किन्तु अब बस्तर क्षेत्र का जंगल धीरे-धीरे समाप्त होते नजर आ रहा है जिसका मुख्य कारण वनों का अवैध कटाई माना जाता है । वही जगदलपुर के बकावण्ड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत में धोबीगुड़ा से लेकर जंगल के शहरदी क्षेत्र मालगांव, उलनार, जुनावनी, तारापुर से कोरटा क्षेत्र जो वन परिक्षेत्र में आता है तथा यह क्षेत्र बकावण्ड से करपाण्ड रंेज तथा जगदलपुर रेंज को जोड़ने वाला मुख्य वन भी माना जाता है । इस क्षेत्र में मुख्य रूप से साल के पेड़ों की अधिकता पायी जाती है जिसके कारण इस जंगल को ‘‘माना जंगल’’ के नाम से भी जाना जाता है । स्थानीय लोगों के द्वारा इसे दण्डकारण्य क्षेत्र भी कहते है ।
परन्तु मालगावं एवं जुनावनी के आसपास में वन ग्रामों में रहने वाले आदिवासी की बढ़ती मांग एवं कटता जंगल के कारण इस परिक्षेत्र में जानवरों का रहना दुभर हो गया है जिसके कारण जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहे है जिससे ग्रामीणों को हमेशा जंगली जानवरों का भय बना रहता है । जंगल में जंगली जानवरों के लिए किसी भी प्रकार की खाने की वस्तु है और न ही पीने का पर्याप्त पानी होने के कारण से यहां के जंगली जानवर खाने की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहे है पूर्व में भी आबादी क्षेत्र में भालू को भटकते हुए देखें गये है वन ग्राम जुनावनी में भी भालू के हमला करने की कई घटना सामने आई है जिसके कारण कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है । भालू के भय से लोग अब यहां अपने आप को सुरक्षित नही समझ रहे है ।
वर्तमान में ग्राम पंचायत गुमडेल के भैरमभाटा क्षेत्र में भालू दिखाई दिये जाने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित कर दिया गया है जिसके बार स्थानीय रेंजर कमलोचन कश्यप के द्वारा रेक्सू टीम बनाकर भालू को घना जंगल में भगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अब तक जारी है समाचार लिखे जाने तक भालू का भय ग्रामीणों में बना हुआ है । इस रेक्यू में वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके सहयोगी स्टाफ पूरी तरह से मुस्तेद है ग्रामीणों के द्वारा भी रेक्सू टीम का सहयोग करने में लगे हुए है सभी के सहयोग में वन विभाग भालू को घने जंगल में भगाने में सफल रहा ।
देखें विड़ियों:-