IED ब्लास्ट की घटना में शामिल DAKMS अध्यक्ष 1.00 लाख का ईनामी माओवादी गिरुफ्तार, थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत पीटेतुंगाली से किया गया गिरुफ्तार…डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं केरिपु 222 की संयुक्त कार्यवाही….

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 28-12-2023 को डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम पोटेनार, तुंगाली की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान पोटनार के जंगल पगडण्डी रास्ते में माओवादियों द्वारा प्रेशर IED लगाया गया था जिसके विस्फोट से डीआरजी का जवान के पैर में चोट आई । विस्फोट बाद भागते हुए 01 माओवादी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिससे पूछताछ पर अपना नाम – महादेव करटाम (DAKMS अध्यक्ष) पिता लखमू करटाम उम्र 30 वर्ष निवासी पीटेतुंगाली थाना जांगला का होना बताया ।
पकड़ा गया माओवादी थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30-09-2020 को बरदेला के वार्ड पंच एवं भूतपूर्व सरपंच धनीराम की हत्या की घटना में शामिल था । पकड़ा गया माओवादी संगठन में DAKMS अध्यक्ष के पद पर सक्रिय है । जिस पर छ0ग शासन की ईनाम नीति के तहत् 1.00 लाख का ईनाम घोषित है । उक्त के विरुद्ध थाना जांगला मे 02 स्थाई वारंट लंबित है l
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।