IED ब्लास्ट की घटना में शामिल DAKMS अध्यक्ष 1.00 लाख का ईनामी माओवादी गिरुफ्तार, थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत पीटेतुंगाली से किया गया गिरुफ्तार…डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं केरिपु 222 की संयुक्त कार्यवाही….
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-29-at-9.07.59-PM-780x470.jpeg)
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 28-12-2023 को डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम पोटेनार, तुंगाली की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान पोटनार के जंगल पगडण्डी रास्ते में माओवादियों द्वारा प्रेशर IED लगाया गया था जिसके विस्फोट से डीआरजी का जवान के पैर में चोट आई । विस्फोट बाद भागते हुए 01 माओवादी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिससे पूछताछ पर अपना नाम – महादेव करटाम (DAKMS अध्यक्ष) पिता लखमू करटाम उम्र 30 वर्ष निवासी पीटेतुंगाली थाना जांगला का होना बताया ।
पकड़ा गया माओवादी थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30-09-2020 को बरदेला के वार्ड पंच एवं भूतपूर्व सरपंच धनीराम की हत्या की घटना में शामिल था । पकड़ा गया माओवादी संगठन में DAKMS अध्यक्ष के पद पर सक्रिय है । जिस पर छ0ग शासन की ईनाम नीति के तहत् 1.00 लाख का ईनाम घोषित है । उक्त के विरुद्ध थाना जांगला मे 02 स्थाई वारंट लंबित है l
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।