गारेंगा में बच्चें की मौत टीकाकरण से नही, भ्रामक समाचार प्रकाशित कर रहे बकावण्ड के नव युवक पत्रकार…देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला पूर्व से ही पिछड़ा एवं अशिक्षित क्षेत्र रहा है. बस्तर जिला में सबसे अधिक उर्जावान किसान तथा शिक्षित युवक-युवतियां जनपद पंचायत बकावण्ड में निवास करते है । किन्तु कुछ मासूम आदिवासी एवं ग्रामीण का फायदा उठाकर स्थानीय नवयुवक पत्रकार इन्हे बहकावे में लेकर बिना किसी सबूत के शासन-प्रशासन का विरोध करने में जुट जाते है और इन नवयुवक पत्रकार द्वारा शासकीय अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगे रहते है तथा धन उगाही में लगे रहते है ।
ज्ञात हो कि विगत दिवस ग्राम पंचायत गारेंगा के आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल 20 बच्चों का टिकाकरण किया गया था जिसमें सभी बच्चे स्वस्थ्य थें किन्तु वन कोमार गांव के मिनावती का शिशु की मृत्यु टीकाकरण से होने की बात प्रकाश में आई थी कुछ पत्राकारों द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बकावण्ड को बदनाम करने की साजिश कर तरह-तरह का समाचार प्रकाशित किया गया था जो कुछ दिवस के बाद उस समाचार का खण्डन भी किया गया । समाचार के तह तक जाकर प्रशासन की जांच पर खबर झूठी निकली ।
आपकों बता दे कि बच्चे के टिकाकरण के उपरांत बच्चा स्वस्थ्य था किन्तु दो दिनों के बाद उसे बुखार होने लगा जिसके बाद उसकी माता द्वारा बच्चा ठीक नही होन पर उप स्वास्थ्य केन्द्र में दिखाने पर बच्चे को सिरप पिलाया गया जिसके बाद बच्चा स्वस्थ्य था. किन्तु दूसरे दिन उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर उसकी माता ने उसे पुनः सिरहा के पास ले जाया गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई ।
बच्चे की माता द्वारा इस संबंध में लिखित रूप से कहा कि बच्चे की मृत्यु टिकाकरण से नही हुई न ही उप स्वास्थ्य केन्द्र गारंेगा के किसी कर्मचारी के लापरवाही से हुई किन्तु कुछ स्थानीय पत्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र गारेंगा को बदनाम करने में जुटे हुए है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में नव युवक अपने आप को पत्रकार कहकर अधिकारियों एवं शासन की योजनाओं का बिना जानकारी में रखे विडियों वायरल करना एवं समाचार प्रकाशन कर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों दबाव बनाना डराना धमकाना इनका पेशा बन गया है । उक्त विषय पर यदि समय रहते ध्यान नही दिया गया तो सभी ग्रामीण क्षेत्रों में फैले नवयुवक पत्रकार द्वारा गांव के ही लोगों को लुट खसोट करने में जुट जायेगे ।
वही गारेंगा टिकाकरण के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकार के द्वारा यह जानकारी दिया दी गई देखें विडियों:-