महाराजा कमलचंद भंजदेव की देवगुड़ी यात्रा हुई सम्पन्न, रहा सफल और माई के आर्शिवाद से बना छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार – वीरेन्द्र जोशी
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में महाराजा कमलचंद भंजदेव अपनी पूर्वजों के परम्परा को ध्यान में रखते हुए पिछले कोरोना काल के पूर्व से महाराजा प्रवीणचंद्र भंजदेव के नक्सेकदम पर चलकर महाराजा कमचंद भंजदेव ने बस्तर संभाग की देवगुड़ी बंधन यात्रा निकाला ।
इस देवगुड़ी बंधन यात्रा में प्रत्येक गांव के देवगुड़ी गांडा, मांझी, पुजारी, कोटवार से संपर्क कर भाजपा के लिए तथा हिन्दुत्व राज्य की स्थापना के लिए माता जी का आर्शिवाद सभी जगह में लेना तथा सभी देवगुड़ियों का पूजा-अर्चना कर ग्रामहित की देवगुड़ी बंधन यात्रा बस्तर संभाग से यह यात्रा निकाला गया ।
यह यात्रा बस्तर की शहरद चारामा से होते हुए नारायणपुर छोटे डोंगर, बड़े डोंगर, भोपालपट्नम, कोन्टा, सुकमा एवं अन्य शहरदी क्षेत्रों में देवगुड़ी बंधन यात्रा महाराजा कमलचंद भंजदेव ने निकाला और सभी माझी, चालकी कोटवार, पुजारी के चलते ने महाराजा कमलचंद भंजदेव का पूर्ण रूप से सहयोग किया और इस यात्रा सफल बनाया, यह यात्रा अंत में धनपुंजी से होते हुए जगदलपुर में मांई दन्तेश्वरी जी का आर्शिवाद लेकर जगदलपुर में यात्रा को सम्पन्न किया गया ।
इस यात्रा में बस्तर क्षेत्र के पूर्वज जो बस्तर की देवगुड़ी में अपनी सेवा दे रहे है उनसे मिलकर बस्तर की संस्कृति एवं सभ्यता को लेकर महाराज कमलचंद भंजदेव ने भरसक प्रयत्न किया जो उनकी यह यात्रा सफल हुई और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, बस्तर में महाराजा कमलचंद भंजदेव की मेहनत रंग लाया ।