छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, मां को भी लगी गोली, डीआरजी के 2 जवान घायल… देखें विडियो

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 01.01.2024 को जिला बीजापुर के शाम लगभग 05:00 बजे थाना गंगालूर अंतर्गत मुतवण्डी के जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़।

▪️ मुठभेड़ में 02 डीआरजी के जवान हुये घायल।

▪️ नक्सलियों के क्रॉस फायरिंग में मुतवण्डी गांव के एक छः माह की नाबालिग बच्ची की भी हुई मृत्यु तथा उनकी मां के हाथ में गोली लगने से चोट आई।

▪️ पीड़ित परिवार की सहायता हेतु तत्काल पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस बल।

▪️घायल महिला का उपचार हेतु पुलिस द्वारा अस्पताल की गई रवाना l
▪️ मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना एवं टीम के कुछ सदस्य के घायल होने की जानकारी भी प्राप्त हुई।

▪️ आसपास क्षेत्र में डीआरजी एवं सीआरपीएफ बल द्वारा की जा रही सर्चिंग।

देखें विडियो :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button