बदबूआती नालियां एवं गंदगी से अटा पड़ा ग्राम धोबीगुड़ा…सफाई व्यवस्था नही जगह-जगह कटे पाईप के कारण से बह रहा गंदा पानी….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा इन दिनों बदबूआती नालियों एवं सीसी सड़क किचड़ों से सना होने के कारण से यहां गंदगी फैली हुई है ।
ज्ञात हो कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र एवं जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के नाक कहलाने वाला ग्राम पंचायत जो इन दिनों सरपंच एवं सचिवों के लापरवाही के कारण बज्बजाती सड़क, नालियां एवं गंदगी से अटा पड़ा है, इस ग्राम पंचायत में नियमित पानी की व्यवस्था पंचायत के द्वारा किया गया है परन्तु कटे-फटे पाईप का सुधार नही किये जाने एवं समय-समय पर नालियों का सफाई नही किये जाने के कारण नाली का गंदगी सीसी सड़क में बह रहा है यहां बने सीसी सड़क भी जर्जर स्थिति में जहां बिना चप्पल के चलना ग्रामीणों के लिए दुभर हो गया है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
ग्राम धोबीगुड़ा जगदलपुर मुख्यालय के करीब होने के कारण से यहां हमेशा लोगों का आवागमन जारी रहता है जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिवों से इस समस्या के संबंध में कई बार शिकायत कर चुके है, किन्तु आज दिनांक तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई । ऐसे में ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा की स्थिति सुधरेगी या नही यह तो आने वाला समय बतायेगा ।