छत्तीसगढ़
शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़ में यूथ रेड क्रॉस और IQAC इकाई के द्वारा विश्व हृदय दिवस मनाया
बीजापुर, शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़ में यूथ रेड क्रॉस और IQAC इकाई के द्वारा 29 सितंबर 2023 को विश्व हृदय दिवस मनाया है| जिसमें यूथ रेड क्रॉस प्रभारी श्री रामयश ने हृदय संबंधित होने वाले रोगों के वैश्विक परिदृश्य को बताया गया तथा उन रोगों से बचने के उपाय बताए गए जैसे जीवन यापन को बदलना, अस्वास्थ्यकर भोजन, वायु प्रदूषण से बचाव आदि पर चर्चा की |
वर्तमान में हार्ट अटैक और डायबेटीज के बढ़ते मामलो के कारण और वैश्विक प्रतिरूप को बताया गया | इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, IQAC प्रभारी श्री धवल गुप्ता, श्री उग्रेन साहू, श्री महेश नाग, श्री अलिन चक्रधारी, श्री दिनेश पटेल, श्रीमति भागेश्वरी सिंह, सुश्री खोरीन मरकाम आदि उपस्थित थे |