कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर एवं उद्यानिकी विभाग जगदलपुर में चिराग परियोजनांतर्गत 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांशी परियोजना चिराग (CHIRAAG) अंतर्गत 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर एवं उद्यानिकी विभाग जिला बस्तर, जगदलपुर द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस्तर एवं बकावंड जिले के कुल 80 चयनित उद्यानिकी मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम डॉ संतोष नाग वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य-
कृषि विभाग द्वारा जिले में कार्य कर रहे कृषक मित्रों के तरह उद्यानिकी विभाग द्वारा अपने विभाग संबंधी कार्यो को जमीनी स्तर पर सुचारु रूप करने के लिए बस्तर से कुल 40 एवं बकावंड से 40 उद्यानिकी मित्रों का चयन किया है। प्रत्येक उद्यानिकी मित्र को एक ग्राम की ज़िम्मेदारी दी गई है, जहां उनके द्वारा कृषि संबंधी उन्नत तकनीकों की जानकारी कृषकों पहुंचाना है। साथ चिराग अंतर्गत उद्यानिकी विभाग संबंधी योजनाओं जैसे व्यसायिक उद्यानिकी, व्यतिगत बाड़ी योजना, बाड़ी फेंसिंग योजना, ग्रेविटेशनल ड्रिप योजना से संबंधीत हितग्राहियों का चयन एवं कार्यों का क्रियान्वयन कराया जाना है। इस प्रकार एक गाँव से उसी गाँव का उद्यानिकी मित्र नियुक्त कर उसे उचित प्रशिक्षण देकर एक ही ग्राम में योजनाओं को सही तरीके से निष्पादित किया जा सकता है।
इन विषयों पर दिया गया प्रशिक्षण:-
कुल 05 दिवसों में कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर, कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, तथा उद्यानिकी विभाग जगदलपुर द्वारा अलग-अलग बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उद्यानिकी के साथ-साथ, कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को शामिल किया गया। जैसे- कृषि एवं उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती, उर्वरक प्रबंधन, जल एवं मृदा संरक्षण, जैविक खेती, कीट व्याधियों का नियंत्रण, रेशम पालन, बीज पंजीयन, कंदीय फसलों की खेती, हाइटेक खेती तकनीकें, विभिन्न एकीकृत कृषि प्रणाली, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण, कृषि से संबन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी इत्यादि।
इनके द्वारा दिया गया प्रशिक्षण:
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, धर्मपाल केरकेट्टा, डॉ राहुल साहू, श्री दुष्यंत पाण्डे
उद्यानिकी महाविद्यालय- डॉ गणेश नाग, डॉ राम कुमार देवांगन,
कृषि महाविद्यालय– डॉ विकास रामटेके, डॉ तेजपाल चंद्राकर, डॉ हेमंत पात्र, डॉ परविंदर सलाम, डॉ राजाराम कंवर, डॉ पदमाक्षी ठाकुर
उद्यानिकी विभाग- श्री ए. के. दुबे, श्री अभिलाष शुक्ला