बकावण्ड के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के टिउसगुडा से जुनावनी पहुंच मार्ग के बीच घने जंगल के नाली के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पाया गया है, महिला की उम्र लगभग 32 से 35 वर्ष आंकी जा रही है महिला के हाथ में काला धागा बंधा हुआ है, संतरा रंग की साड़ी, जिसमें लाल हरा रंग का डिजाईन बना हुआ है व लाल कलर का ब्लाउज तथा काला रंग का चप्पल जिसमें लाल रंग का पट्टी बनी हुई है ।
ग्राम जुनावनी पहुंच मार्ग पर यह शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा बकावण्ड थाना प्रभारी के द्वारा शव को पंचनामा कर जिला अस्पताल में पी.एम. के लिए भेज दिया गया है । प्रथम दृष्टी से हत्या की आशंका जताई जा रही है वर्तमान में थाने में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही होने के कारण से यह महिला अभी अज्ञात है ।
पुलिस प्रशासन के द्वारा अज्ञात महिला की पतासाजी करने में जुटी हुई है यदि कोई महिला किसी घर से लापता है तो वह बकावण्ड थाना मो. 94791-34038 एवं कंट्रोल रूम जगदलपुर मो. 94791-94099 पर संपर्क कर बताने की कृपा करें ताकि अज्ञात महिला की शिनाख्त किया जा सके । महिला का उम्र लगभग 32 से 35 वर्ष है, हाथ में काला धागा बांदी हुई है, संतरा रंग की साड़ी, जिसमें लाल हरा रंग का डिजाईन व लाल कलर का ब्लाउज पहनी है तथा काला रंग का चप्पल जिसमंे लाल रंग का पट्टी बना हुआ है ।