कोंटा में पत्रकारों ने किया मौन प्रदर्शन, चार राज्यों के सैकड़ों पत्रकार रहे शामिल
ब्यूरो चीफ रजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), सुकमा जिला के कोंटा ब्लाक में शनिवार को चार राज्यों के पत्रकार मौन प्रदर्शन के हिस्सा बने.कोंटा मुख्य मार्ग में काली पट्टी लगाकर सैकड़ों पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और रैली के रुप में नारेबाजी करते एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.प्रदर्शन के बाद चारों राज्य के पत्रकारों ने अपनी बात रखी. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के चर्चित पत्रकार बप्पी राय एवं तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी का अतिथि राज्य के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते एकजुटता का परिचय दिया. ओड़िसा से आये पचास से अधिक पत्रकारों के दल ने बप्पी राय के उनके राज्य में दिए योगदान को बताया. कुछ वर्ष पूर्व ओड़िसा के पत्रकारों के साथ भी ओड़िसा पुलिस ने गलत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की थी तब बप्पी राय छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का नेतृत्व करते ओड़िसा प्रशासन को चुनौती देते उन साथियों को राहत दिलवा दी थी.छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों द्वारा अपह्रत जवानों को सुरक्षित वापस लाने वाले जांबाज पत्रकार बप्पी राय ही थे जिन्हें उक्त साहसिक कार्य के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार ने राजधानी बुलाकर सम्मानित किया था. ऐसे अनेक किस्से उपलब्धियों से भरे हैं.बावजूद आज वे साजिश के शिकार हो गए.
WhatsApp Video 2024-08-18 at 5.41.46 PM
मौन प्रदर्शन में एकजुटता के बीच अंतर्राजयीय पत्रकारों का एक बड़ा संगठन बनाने पर भी सहमति बनी.ताकि पत्रकारों पर होने वाले किसी भी प्रताड़ना पर पड़ोसी राज्य के सभी पत्रकार आवाज़ बन सकें.आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से आये पत्रकारों ने भी अपना भरपूर समर्थन देते कहा कि यह षड़यंत्रपूर्वक कार्यवाही को अब पूरा देश जान चुका है. हमारे साथियों को शीघ्र ही रिहा होंगे इसके लिए जो भी जरुरी कदम होंगे हम साथ हैं.बताना जरुरी है आगामी 23अगस्त की तिथि में प्रथम न्यायिक सुनवाई होगी और उम्मीद है कि इस दिवस निर्दोष चारों पत्रकार रिहा होंगे.