धनतेरस पर जगदलपुर को मिला स्वास्थ्य सुविधा का नया उपहार, पैथकाइंड लैब्स ने जगदलपुर में आरंभ किया अपना अधिकृत नमूना संग्रह केंद्र…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। धनतेरस के शुभ अवसर पर पैथकाइंड लैब्स का एनएबीएल मान्यता प्राप्त अधिकृत कलेक्शन सेंटर अब जगदलपुर में आम जनता की सेवा के लिए शुरू किया जा रहा है। यह सेंटर शांति नगर, दन्तेश्वरी गर्ल्स कॉलेज के पास स्थापित किया गया है। इसके शुरू होने से शहरवासियों को अब बेहतर, सटीक और अंतरराष्ट्रीय मानक वाली पैथोलॉजी जांच सुविधा लोकल स्तर पर ही उपलब्ध होगी।
एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब — भरोसे की पहचान
पैथकाइंड लैब्स देश की चुनिंदा एनएबीएल प्रमाणित (परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) लैब श्रृंखलाओं में से एक है। मान्यता का अर्थ है कि यहां होने वाली हर जांच वैज्ञानिक प्रोटोकॉल, बारकोड ट्रैकिंग सिस्टम, और क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस के तहत की जाती है।
स्थानीय पैथोलॉजी सेंटरों की तुलना में पैथकाइंड लैब्स की रिपोर्ट अधिक सटीक और विश्वसनीय मानी जाती है, जिसे डॉक्टर, अस्पताल एवं बीमा संस्थान प्राथमिकता के साथ स्वीकार करते हैं।
– पैथकाइंड लैब्स से जनता को होने वाले लाभ
- सटीक और तेजी से रिपोर्ट उपलब्धता
- किफायती दरों पर हाई-क्वालिटी टेस्टिंग सुविधा
- घर एवं अस्पताल से सैंपल कलेक्शन सेवा
- ऑनलाइन व व्हाट्सऐप रिपोर्ट सुविधा
- प्रशिक्षित स्टाफ एवं स्टैण्डर्ड फेलबोटोमी प्रोटोकॉल
- एनएबीएल मानक रिपोर्ट से डॉक्टरों को इलाज तय करने में आसानी
- घर और अस्पताल में नमूना संग्रह – अब स्वास्थ्य सुविधा आपके दरवाज़े पर
– पैथकाइंड लैब्स
जगदलपुर में पहली बार घर एवं अस्पताल से सैंपल कलेक्शन सुविधा भी शुरू कर रहा है।
सिर्फ एक फोन कॉल पर प्रशिक्षित फेलबोटोमिस्ट आपके लोकेशन पर पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगा और रिपोर्ट आपको ईमेल, व्हाट्सऐप या प्रिंट कॉपी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
पता: पैथकाइंड लैब्स – अधिकृत कलेक्शन सेंटर, शांति नगर, दन्तेश्वरी गर्ल्स कॉलेज के पास, जगदलपुर
संपर्क: 92945 99909
धनतेरस के अवसर पर पैथकाइंड लैब्स द्वारा यह स्वास्थ्य सुविधा प्रारंभ होना जगदलपुर के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल मानी जा रही है।
— जारी कर्ता
पैथकाइंड लैब्स अधिकृत कलेक्शन सेंटर, जगदलपुर