छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के कार्यकारणी बैठक में नसीम कुरैशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जिला कल्याणकारी जगदलपुर द्वारा दी गई बधाई…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-19-at-5.06.23-PM-780x470.jpeg)
रायपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ प्रदेश रायपुर द्वारा कार्यकारणीय की बैठक दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व आहूत की गई ।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों का फेरबदल किया गया प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य संगठन मंे अनुशासित समिति की नींव रखी गई । प्रदेश अध्यक्ष के सदस्यों ने इस बैठक में कहा कि इस समिति में प्रदेश एवं जिला स्तर पर सात सदस्यों की टीम कार्य करेगी । सात सदस्यों की टीम ने अनुशासन समिति का अध्यक्ष, विधिक सलाहकार एवं सदस्यों की समिति गठित की गई जिसमें पत्रकारों को समिति का कार्यभार सौपा गया ।
वही पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई में भी फेरबदल किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव एवं प्रदेश एव प्रदेश सलाहकार रहे नसीम कुरैशी को छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद बड़ी जिम्मेदारी दी गई ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ बस्तर इकाई में नसीम कुरैशी को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी की लहर देखेने को मिली इस दौरान छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ बस्तर जिला इकाई के अध्यक्ष मयंक पटेल, उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद पाण्डे एवं सचिव खेमेन्द्र सिंह ठाकुर ने नसीम कुरैशी को उपाध्यक्ष पद नियुक्त होने पर पुष्प गुच्छ से अभिनंदन एवं बधाई दिया गया ।