ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च बीजापुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया…

बीजापुर (प्रभात क्रांति) । ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च बीजापुर में प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व क्रिसमस को पूरे श्रद्धा भाव, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही। प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में चर्च परिसर में भक्ति, प्रेम और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से की गई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कथा का वाचन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कैंडल जलाते समय देश की खुशहाली, अमन-चैन, आपसी भाईचारे और विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। 
इसके पश्चात चर्च परिसर में केक काटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, त्याग, करुणा और मानवता के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
चर्च के प्राचीन एवं वरिष्ठ सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु ने प्रेम, क्षमा और सेवा का मार्ग दिखाया, जिसे अपनाकर समाज में शांति और सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। वक्ताओं ने सभी से आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ रहने की अपील की।
इस पावन अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। चर्च प्रबंधन की ओर से बताया गया कि क्रिसमस पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि मानवता, प्रेम और सेवा का संदेश देने वाला पर्व है।
कार्यक्रम में ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च के सभी प्राचीन, पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और शांति का विशेष ध्यान रखा गया। अंत में सामूहिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।




