तितिरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक, कई ग्रामीण एवं बच्चे घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल….


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिले के ग्राम पंचायत तितिरगांव में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। पिछले कई दिनों से ये कुत्ते नदी किनारे से गांव के अंदर घुसकर ग्रामीणों और पशुओं पर हमला कर रहे हैं। सोमवार को एक ही दिन में सात लोगों को कुत्तों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
घायल ग्रामीणों के नाम – 1. जानकी पाण्डे (62 वर्ष), 2. जेसिका (05 वर्ष) 3. सुको (40 वर्ष) 4. कनेर कश्यप (65 वर्ष) 5. शोरम (18 वर्ष) इसके अलावा, कुत्तों ने गांव की दो गायों पर भी हमला किया और उन्हें घायल कर दिया ।
ग्रामीण बी.डी. पाण्डे ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच को दी, लेकिन सरपंच ने यह कहते हुए मामला टाल दिया कि सरकारी स्तर पर कुत्तों को पकड़ने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। 
घायल महिला
बी.डी. पाण्डे ने कहा कि ”मेरी पत्नी को भी कुत्तों ने काटा है । सभी घायलों को रेबिज का टीका लगाने के लिए महारानी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।“
इन कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और कई परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ”गांव के लोग इन आवारा कुत्तों से रोज भय में जी रहे हैं। प्रशासन जल्द से जल्द इन कुत्तों को पकड़कर गांव से बाहर हटाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।“





