बस्तर जिला में पेन कार्ड बनाने का ठेका लिया आप पार्टी – ग्रामीणों से किया जा रहा छल….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर पिछड़ा एवं आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र होने के कारण मासूम आदिवासियों का फायदा बरसों से उठाया जाता रहा है आजादी के 76 वर्ष बाद भी यह प्रक्रिया आज भी बदस्तूर जारी है ।
इसी कड़ी में बस्तर जिला के सभी सात विकासखण्डों में TSS (Team Subham Singh एवं TMS नामक संस्था बनाकर एक कंपनी खोला गया है जिसके प्रोप्राइरटर सुभम सिंह नामक व्यक्ति जो आप पार्टी से तालुक रखते है तथा यह नेता किसानों का अध्यक्ष होना भी बताया जा रहा है।
इस नेता के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार आदिवासी युवक-युवतियों को ठेका में काम करवाकर बिना अनुमति के शिविर लगाकर पेन कार्ड एवं के-वाईसी जैसे डिजिटल इंडिया का कार्य किया जा रहा है ।
यह सभी कार्य सरकार की अनुमति एवं संस्था के कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी बताकर सरंपच से मौखिक संवाद कर मुनियादी कराया जाता है, एवं पेन कार्ड की त्वरित बनाने के लिए 300 से 350 रूपये में लेकर पेनकार्ड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात करते है ।
इसी के तहत जनपद पंचायत बकावण्ड, जनपद पंचायत बास्तानार, जनप पंचायत तोकापाल, जनपद पंचायत दरभा, जनपद पंचायत बस्तर के अंदूरूनी ग्राम पंचायत में इस कंपनी के द्वारा अवसर देखकर शिविर लगाकर पेन कार्ड बनाने की बात कहते है वही ग्रामीणों से 300 से 350 रूपये लेने लेते है उनके द्वारा उक्त राशि लेने के बाद कंपनी में जमा कर पेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कहते है ।
यह कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ कैंप लगाकर शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लुटने की प्रक्रिया में जुटे हुए है वही इस संबंध में जानकारी मांगने पर आम आदमी पार्टी के नेता तथा किसान मोर्चा में अध्यक्ष एवं अन्य में हावी होने की बात कहते नजर आ रहे है तथा इनकी पहुंच कलेक्टर तथा डिजिटल इंडिया से संबंधित उच्च अधिकारियों से पहुचं होने की बात कहते है इनके द्वारा ग्राम पंचायत में अवैध रूप से पेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है TSS (Team Subham Singh एवं TMS कंपनी के द्वारा मुख्य रूप से स्थानीय बेरोजार युवकों को टारगेट बनाकर यह कार्य उनके द्वारा कराया जा रहा है इस कार्य में कई महिलाओं को भी शामिल किया गया है तथा जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण कई ग्रामीण भी इनके जाल में फस जाते है ।
इस संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत से बात करने पर पता चलात है कि पेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तीन माह से चार माह बितने के बाद भी कई लोगों को अब तक पेन कार्ड मिल नही पाया है जिससे ग्रामीणों में रोष है वही भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार आम आदमी पार्टी को यह ठेका दिया जाना कई संदेह को जन्म देता है ।