ग्राम पंचायत राजनगर के डूमरबेड़ा पारा में हुई 24 घंटे में बिजली आपूर्ति….देखें विडियों
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड में विद्युत विभाग के सक्रियता से ग्राम पंचायत राजनगर के डूमरबेड़ा में आंधी तूफान के कारण खराब हुए केबल को सुधार कर विद्युत बहाली किया गया ।
ज्ञात हो कि विगत दिवस ग्राम पंचायत राजनगर के डूमरबेड़ा पारा में आंधी तुफान के कारण केबल कटने के कारण से विद्युत व्यवस्था नही थी जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था । वही ग्राम पंचायत के द्वारा शिकायत के आधार पर विद्युत विभाग के सब इंजीनियर अजय ठाकुर के द्वारा उक्त शिकायत को संज्ञान मे लेकर 24 घंटे के भीतर विद्युत बलाही की गई जो सहरानीय पहल है ।
विगत कई वर्षो से बारिश एवं आंधी-तूफान के कारण से कई सप्ताह तक बिजली बंद रहा करता था किन्तु अब बिजली विभाग के सक्रियता के चलते 24 घंटे के भीतर विद्युत बहाल किया जा रहा है इस संबंध में अच्छी सुविधा होने के कारण से विद्युत विभाग से कोई शिकायत नही है विद्युत विभाग द्वारा पहुंचविहिन क्षेत्रों में भी विद्युत प्रदाय कर विद्युत की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
ग्राम पंचायत राजनगर के डूमरगुड़ा पारा में 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति करने पर वहा के ग्रामवासियों ने पंच, सरपंच एवं किसानों ने विद्युत विभाग को लिखित रूप से आभार व्यक्त किया है ।
देखें विडियों :-