महतारी वंदन योजना में सी.एस.सी. सेंटर में गड़बड़ी को लेकर सुनिता बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छ.ग. शासन को लिखा पत्र….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के विकासखण्ड बकावंड के ग्राम छोटेजिराखाल, विकासखण्ड बकावण्ड जिला बस्तर के रहवासी श्रीमती सुनिता बघेल पति श्री सोमनाथ बघेल, ग्राम छोटेजिराखाल के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शिकायत किया है कि ग्राम छोटेजिराखाल के सी.एस.सी. संचालक द्वारा कुट रचना कर अपने चहेते व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मेरा नाम, मेरे पति का नाम, आधार क्रमांक एवं खाता क्रमांक को विलोपित कर मेरे स्थान पर श्रीमती कुंभवती कश्यप पति समुंद कश्यप का नाम अंकित कर लाभ प्रदाय किया जा रहा है । मुझे प्रारंभ में केवल दो माह तक ही योजना का लाभ मिला है ।
उन्होेंने कहा कि उक्त प्रकरण की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जनपद पंचायत बकावण्ड के द्वारा प्राप्त हुआ है, संबंधित अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से यह भी बताया कि ग्राम छोटेजिराखाल के किसी असामाजिक तत्व द्वारा यह कृत्य किया गया है मेरे द्वारा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को लिखित रूप से उक्त प्रकरण का वैधानिक दस्तावेज मांगा गया तो दस्तावेज नही दिया गया है ।
उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री साय को कहा है कि आपके महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाने वास्तविक पात्र हितग्राहियों का नाम विलोपित कर अन्य अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे कही ना कही आपके सरकार की छवि धुमिल होने की संभावना है, आगे कहा कि मैं आपकी सरकार पर पूर्ण विश्वास करती हूं जिससे मैं आपके समक्ष न्याय मिलने हेतु गुहार लगा रही हूं ऐसे असामाजिक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही कर आपकी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रदाय करने की कृपा करें ।