बीजापुर जिले की 9 सदस्यीय सर्वे टीम पहुंची तेलंगाना…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बस्तर कमिश्नर एवं कलेक्टर बीजापुर के निर्देशन मे संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जागेश्वर कौशल अनुविभागीय अधिकारी उसूर भूपेंद्र गावरे के मार्गदर्शन मे नायब तहसीलदार देवनन्दन सिंह टंडन की अगुवाई मे मंडल संयोजक डिप्टी रेंजर आरआई सहित राजस्व विभाग वन विभाग पंचायत विभाग के कर्मचारियों का 9 सदस्यीय सर्वे टीम बस्तर क्षेत्र के सीमावर्ती तेलंगाना एवं अन्य राज्यों मे प्रवासित परिवारों का पुनर्वास प्रयोजन हेतु तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों मे वर्ष 2002-03, 2004-05 मे सलवा जुडूम के दौरान किसी कारण गृहग्राम को छोड़कर तेलंगाना मुलगू जिला के रायबंधम,कोंडापुरम, कोंडई, एकनागुडा,रामचंद्रपुरम एवं भद्रादी कोत्तागुडम के लक्ष्मी कॉलोनी, सिंगासमुद्रम, कोत्ताकमलापुरम, जाकर परिवार सहित बसे हैं और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहें हैं
ऐसे परिवारों को वापस लाने के उद्देश्य से जिले की टीम उन ग्रामों मे पहुंचकर प्रवासित कुल 134 परिवारों का सर्वे कर जानकारी लिया एवं वर्तमान मे प्रदेश मे चल रही नियद नेल्लानार योजना से अवगत कराया गया !